Home अंतरराष्ट्रीय चीन में कोरोना से हाहाकार, लोगों पर सामान की डिलिवरी लेने पर...

चीन में कोरोना से हाहाकार, लोगों पर सामान की डिलिवरी लेने पर भी रोक

29
0

कोरोना महामारी को आए करीब ढाई साल हो चुके हैं. आज पूरी दुनिया ओपन-अप हो चुकी है, फिलहाल चीन को छोड़कर किसी भी देश में लॉकडाउन नहीं है. 5 दिन के भीतर ही चीन के 20 और शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है. चीन में अब लॉकडाउन वाले शहरों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. साथ ही लॉकडाउन में आबादी भी 21 करोड़ से बढ़कर अब 34 करोड़ हो गई है. सबसे बुरा हाल शंघाई और बीजिंग में है. यहां लोगों को घरों से निकलने की मनाही है. यहां तक कि होम डिलिवरी के लिए आए सामान लेने पर भी रोक लगाई गई है.

शंघाई में अब भी लगभग 5 हजार से ज्यादा लोग रोज पॉजिटिव आ रहे हैं. चीन में जीरो कोविड पॉलिसी फेल होने के बावजूद राष्ट्रपति जिनपिंग अपनी जीरो कोविड पॉलिसी पर अड़े हुए हैं. जिनपिंग ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि जीरो कोविड पॉलिसी से ही कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है. कोई भी देश चीन की इस पॉलिसी पर उंगली न उठाए. जीरो कोविड पॉलिसी में संक्रमण का केस आने पर मरीज को अनिवार्य रूप से अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.

बीजिंग में भी कड़े प्रतिबंध
इसी बीच, बीजिंग में भी अब तक सबसे गंभीर प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है. यहां के दक्षिण-पश्चिम में सोमवार को सभी नागरिकों से बाहर निकलने के लिए कर दिया गया. इतना ही नहीं वायरस को फैलने से संबंधित सभी गतिविधियों की भी मनाही की गई है.

स्कूल बंद और टेस्टिंग के आदेश
शंघाई के जेसे ही संक्रमण बेकाबू न हो जाए, इसके लिए बीजिंग में और भी सख्ती कर दी गई है. अभी बीजिंग में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, लेकिन रोज 1000 से ज्यादा केस आने के कारण 2 साल से 90 साल तक के सभी लोगों की टेस्टिंग के आदेश जारी किए गए हैं. बीजिंग के 60 सबवे को बिना लॉकडाउन की घोषणा के ही बंद कर दिया गया है. स्कूल, रेस्टोरेंट-बार और जिम बंद कर दिए गए हैं.

पड़ोसी हांगकांग में जिंदगी पटरी पर लौटी
चीन के पड़ोसी हॉन्गकॉन्ग में जिंदगी पटरी पर लौट गई है. इसका बड़ा कारण हांगकांग द्वारा जीरो कोविड नीति की पालन नहीं करना है. हांगकांग में 5 मई से सभी होटल-रेस्टोरेंट खुल गए हैं. वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए एयर ट्रेवल भी बिना रोकटोक खोल दिया. 300 केस औसत रोज हॉन्गकॉन्ग में आ रहे हैं। जबकि 2 महीमे पहले यहां रोज औसत 12 हजार केस आ रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here