Home राष्ट्रीय पुराने जहाज की अब रात को होगी चेकिंग, DGCA तैयार कर रहा...

पुराने जहाज की अब रात को होगी चेकिंग, DGCA तैयार कर रहा है प्लान

30
0

हाल के दिनों में फ्लाइट के खराब हालात को लेकर कई यात्रियों ने शिकायत की है. कहा जा रहा है कि एयरलाइंस कंपनियां अपने जहाजों का ठीक से रखरखाव नहीं कर रही है. यात्री कई बार सोशल मीडिया पर फ्लाइट में फटी सीट और खिड़की के टूटे हुए शीशे के फोटो शेयर करते हैं. ऐसे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) पुराने फ्लाइट को चेक करने का प्लान तैयार कर रही है. DGCA के अधिकारी अब रात को एयपोर्ट पर खड़े इन जहाजों को चेक करेंगे.

चेकिंग के दौरान किसी भी कमी के बाद इन फ्लाट्स को तब तक उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक की वो उसे ठीक न करा ले. बता दें कि उड़ान भरने से पहले हर फ्लाइट को इंजीनियर्स चेक करते है. लेकिन DGCA की टीम ये चेंकिग रात को अलग से करेगी.

शिकायत मिलने के बाद लिया गया एक्शन
बता दें कि हाल ही में DGCA ने बेंगलुरु में स्पाइसजेट बोइंग 737 और कोलकाता में एयर इंडिया की एयरबस A320 के खिलाफ एक्शन लिया था. इन दोनों फ्लाइट्स की खराब हालत को लेकर यात्रियों ने फोटो ट्वीट की थी. इन दोनों फ्लाइट्स को अपनी सीट की हालत ठीक कराने के बाद ही उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी. अखबार से बातचीत करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट्स में अब रात को रेगुलर चेकिंग की जाएगी.

सुरक्षा के साथ नहीं होगा कोई समझौता
DGCA के प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि इन दिनों लगातार चेकिंग हो रही है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद अब तक स्पाइसजेट के 70 फ्लाइट्स को चेक किया जा चुका है. कमियों को दूर करने के लिए एयरलाइंस को कह दिया गया है और जब तक ये ठीक नहीं होंगे तब तक इन्हें उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी जाएगी. अरुण कुमार के मुताबिक फ्लाइट्स में सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

मजबूत बैलेंस शीट की कमी
बता दें कि इससे पहले डीजीसीए वित्तीय ऑडिट करता था. साल 2010 में ऐसा ही किंगफिशर एयरलाइंस के साथ हुआ था. 2019 से पहले किसी भी भारतीय एयरलाइंस के पास मजबूत बैलेंस शीट नहीं थी. सिर्फ इंडिगो के पास ठीक ठाक कैश रिजर्व है. हाल के दिनों में कोरना ने एयरलाइंस की हालत खराब कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here