टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपने ट्वीट की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बात चाहें टेस्ला के शेयरों को बेचने की हो या फिर मामला चाहें क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हो. ट्विटर (Twitter) को खरीद कर उन्होंने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया था. अब एलन मस्क ने ट्विटर पर शेयर बाजार में सफल होने का मंत्र भी निवेशकों को दिया है.
टेस्ला सीईओ ने अपने ट्वीट में लिखा, “चूंकि मुझसे कई बार पूछा गया है, इसलिए ऐसी कंपनियों के स्टॉक खरीदें जिनके उत्पाद और सेवाओं पर आपको भरोसा हो. ऐसी कंपनियों के शेयर सिर्फ तभी बेचें जब आपको लगे कि उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज अब खराब हो रही हैं.” मस्क ने आगे लिखा है कि शेयर मार्केट में गिरावट आने पर घबराना नहीं चाहिए. लंबी अवधि की रणनीति अपनाएं. यह कारगर साबित होगी.
मस्क के ट्वीट से होती है हलचल
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किए गए मस्क के ट्वीट से कई बार क्रिप्टो बाजार में अच्छी-भली उथल-पुथल हो चुकी है. यही नहीं टेस्ला के शेयरों को भी एक बार एलन मस्क के ट्वीट से झटका लग चुका है. एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर से टेस्ला के शेयर बेचने संबंधी सलाह मांगी थी. उनके ट्वीट से टेस्ला के शेयर गिर गए.
टेस्ला के शेयर बेचे
ट्विटर को खरीदने की डील करने के महज तीन दिन के भीतर मस्क टेस्ला में अपने 8.5 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं. समझा जा रहा है कि ट्विटर के सौदे के लिए पैसा जुटाने को एलन मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे हैं. मस्क ने शुक्रवार को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) को यह जानकारी दी. मस्क ने टेस्ला के 96 लाख शेयर बेचे हैं. यह सौदा प्रति शेयर 822.68 डॉलर से 999.13 डॉलर मे किया गया है.