रायपुर, राज्य व्यापी साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 10 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । साक्षरता पर सभी शिक्षण संस्थाओं शासकीय और अशासकीय स्कूल एवं कॉलेज, पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में साक्षर भारत पर केन्द्रित क्वीज प्रतियोगिता, भाषण, वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जो कि साक्षर भारत से शिक्षित भारत, हर ग्राम पंचायत साक्षर, भारत साक्षर, साक्षरता से महिला सशक्तिकरण, साक्षर छत्तीसगढ़ विश्वस्तरीय छत्तीसगढ़ और साक्षरता ले होही नवा विहान विषय पर केन्द्रित होगा। इसमें विशेष रूप से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं सभी विभागों के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा। भाषण, वाद-विवाद, निबंध लेखन हिन्दी के साथ ही छत्तीसगढ़ी में भी प्रतिभागियों की इच्छा अनुसार किया जा रहा है।