टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप की वेलिडिटी में बदलाव करते हुए इसे 1 साल से घटाकर 6 महीने का कर दिया है. यह मेंबरशिप एयरटेल के 499 रुपए, 999 रुपए, 1,199 व 1,599 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान के साथ उपलब्ध है. एयरटेल अपने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ भी एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप देता है. हालांकि, इस बदलाव का ब्रॉडबैंड प्लान्स पर कोई असर नहीं होगा.
एयरटेल ने बताया है कि नया प्लान 1 अप्रैल से लागू है. इसका मतलब है कि 1 अप्रैल से पहले जिन लोगों के पास एयरटेल का यह प्लान था उनकी मेंबरशिप 1 साल तक जारी रहेगी. बाकी अन्य सभी मामलों में प्राइम मेंबरशिप की वेलिडिटी घटाकर 6 महीने कर दी गई है. गौरतलब है कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर भी इसके बाद अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव कर सकते हैं.
एयरटेल टैरिफ की दरों में करेगा बदलाव
भारती एयरटेल के साउथ एशिया व इंडिया के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने फरवरी में कहा था कि कंपनी इस साल अपने टैरिफ की दरें महंगी करेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इसमें 4-5 महीने तक कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि टैरिफ की दरों में वृद्धि के लिए सिम कंसोलीडेशन और ग्रोथ का वापस आना जरुरी है. बकौल विट्टल, अगर जरुरत महसूस हुई तो कंपनी ऐसा करने से पीछे नहीं हटेगी.