Home राष्ट्रीय हर जरूरत के लिए अलग बचत खाता, सोच-समझकर चुनें अपने लिए बेस्ट...

हर जरूरत के लिए अलग बचत खाता, सोच-समझकर चुनें अपने लिए बेस्ट अकाउंट

25
0

भविष्य की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हम अलग-अलग जगह निवेश करते हैं. मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग स्कीमों में निवेश करना चाहिए. निवेश के लिए हमें जरूरत के हिसाब से अलग-अलग बचत खाते खोलकर बचत की शुरूआत करनी चाहिए.

अपनी बचत को महफूज रखने का सबसे आसान तरीका है कि किसी सरकारी बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाकर उसमें पैसा जमा करना चाहिए. बैंक खाते में पैसा जमा करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एक तो आपका पैसा सुरक्षित रहता है. आपकी जमा पर ब्याज मिलता रहता है और जरूरत के समय पैसा निकाल भी सकते हैं. हालांकि, यहां आपको बहुत मामूली ब्याज मिलता है. लेकिन पैसा महफूज रहता है.

बैंक या पोस्ट ऑफिस में आप कई तरह के बचत खाते खोले जाते हैं. इन खातों के नियम अलग-अलग हैं और इन पर अलग-अलग ब्याज मिलता है. यहां हम कुछ ऐसे ही बचत खातों के बारे में चर्चा कर रहे हैं खासकर पोस्ट ऑफिस के बचत खातों के बारे में-

1- डाकघर बचत खाता
2- पंच वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी)​​
3- डाकघर सावधि जमा खाता (टीडी) ​​​
4- डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस)​
5- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसए​​स)​​​
6- पंद्रह वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ)​​
7- सुकन्या समृद्धि खाता
​8- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी)
9- किसान विकास पत्र (केवीपी)

डाकघर बचत खाता
डाकघर में बचत खाते को कोई भी व्यक्ति खोल सकता है. आप एकल या संयुक्त रूप से भी यह खाता खुलवा सकते हैं. खाता खोलने के समय नॉमिनेशन अनिवार्य है. यहां आप कम से कम 500 रुपये में खाता खोल सकते हैं. यहां बचत खाते में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है.

पंचवर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी)​​
डाकघर आरडी खाते पर इस समय 5.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दिया जा रहा है. कोई व्यस्क, तीन लोग मिलकर, नाबालिग की ओर से अभिभावक डाकघर में आरडी खाता खोल सकते हैं. यहां आप 100 रुपये की मासिक राशि से यह खाता खुलवा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here