Home राष्ट्रीय Zomato का सफाई अभियान, ऑनलाइन ऑर्डर से दूर होंगे खराब खाना परोसने...

Zomato का सफाई अभियान, ऑनलाइन ऑर्डर से दूर होंगे खराब खाना परोसने वाले रेस्टोरेंट

31
0

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) सेहत के लिए हानिकारक फूड की सप्लाई देने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने जा रहा है. कंपनी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एफएसएसएआई (FSSAI) अप्रूव थर्ड पार्टी निरीक्षण होने तक रेस्टोरेंट को अस्थायी तौर पर ऑनलाइन ऑर्डर से दूर रखेगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि गंभीर और बार-बार अपराध करने की स्थिति में रेस्टोरेंट ऑनलाइन ऑर्डर से दूर हो जाएंगे.

प्लेटफॉर्म ने प्रत्येक पार्टनर रेस्टोरेंट को 18 अप्रैल तक का समय दिया है, इससे पहले कि वह उन्हें खराब खाना मुहैया कराने के लिए अयोग्य घोषित करना शुरू कर दे. जोमैटो ने सफाई अभियान के तहत में अपनी नई ‘फूड क्वालिटी पॉलिसी’ का पालन नहीं करने वाले रेस्टोरेंट को हटाने की योजना बनाई है. यह कस्टमर्स की ओर से की जाने वाली शिकायतों को दूर करने की नई नीति का हिस्सा है.

जोमैटो ने कहा, “फूड क्वालिटी से संबंधित गंभीर शिकायतों वाले रेस्टोरेंट को हमारे प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा.” कंपनी ने कहा है कि जब तक एफएसएसएआई की ओर से अप्रूव्ड थर्ड पार्टी जांच नहीं हो जाती, जोमैटो रेस्टोरेंट को ऑनलाइन ऑर्डर लेने से इनकार करेगा. साथ ही जोमैटो ने यह भी कहा है कि निरीक्षण की लागत रेस्टोरेंट वहन करेगी. इसने यह भी कहा कि गंभीर और बार-बार अपराध करने पर रेस्टोरेंट जोमैटो पर ऑनलाइन ऑर्डर लेने से अक्षम हो जाएंगे.

पार्टनर रेस्टोरेंट को भेजा नोट
पार्टनर रेस्टोरेंट को भेजे गए एक नोट में कंपनी ने कहा, “फूड क्वालिटी पर की गई कोई भी शिकायत जिससे कस्टमर्स के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान हो सकता है, उसे गंभीर खाद्य गुणवत्ता शिकायत के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा.” नोट में कहा गया है कि उदाहरण के तौर पर भोजन में कीड़े, एक्सपायर्ड भोजन, शाकाहारी के बजाय मांसाहारी भोजन परोसना आदि इसमें शामिल हैं. कंपनी ने कहा है कि कस्टमर्स की शिकायत मिलने पर वह मामले की पूरी जांच करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here