Home राष्ट्रीय अब यूनियन बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर...

अब यूनियन बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में किया बदलाव, ये हैं नए रेट

19
0

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. ब्याज की नई दरें 9 अप्रैल, 2022 से लागू हो गईं हैं. संशोधन के बाद बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3 फीसदी से 5.5 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा. इस दौरान कई अन्य बैंक भी 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं.

यूनियन बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, वर्तमान में 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 3.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब 91 से 120 दिनों और 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर क्रमश: 3.75 फीसदी और 4.3 फीसदी ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. इसी प्रकार, बैंक अब 181 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम और 1 वर्ष की अवधि की एफडी पर क्रमशः 4.4 फीसदी और 5 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा.

एक साल से अधिक समय के लिए
1 साल से अधिक और 2 साल तक की अवधि और 2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक की अवधि वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर अब क्रमशः 5.1 फीसदी और 5.3 फीसदी ब्याज मिलेगा. 3 साल से ज्यादा, लेकिन 3 साल 14 दिन से कम की अवधि वाली जमा पर 5.4 फीसदी, जबकि 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. 3 साल से 15 दिन से लेकर 5 साल में 5.4 फीसदी जबकि 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर अब 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजन को 5 5 करोड़ रुपए तक की एफडी पर मानक ब्याज के अलावा 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, “कोई भी व्यक्ति जिसने 60 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उसे अतिरिक्त ब्याज का लाभ प्राप्त करने के लिए सीनियर सिटीजन माना जाएगा. ऐसे सीनियर सिटीजन 60 वर्ष से कम आयु के अन्य व्यक्ति के साथ संयुक्त रूप से जमा कर सकते हैं. ऐसे मामलों में आवेदन में पहले नाम के रूप में सीनियर सिटीजन का नाम देना होगा.” 9 अप्रैल, 2022 तक सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें ये हैं.

सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर

समयावधि ब्याज दर
7 – 14 दिन 3.5%
15 – 30 दिन 3.5%
31 – 45 दिन 3.5%
46 – 90 दिन 4%
91 – 120 दिन 4.25%
121 – 180 दिन 4.8%
181 दिन से 1 साल से कम 4.9%
1 साल 5%
1 साल से अधिक से 2 साल तक 5.6%
2 साल से अधिक 3 साल तक 5.8%
3 साल से अधिक 3साल 14 दिन तक 5.9%
1111 दिन 6%
3 साल 15 दिन से 5 साल 5.9%
5 साल से अधिक 10 साल तक 6%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here