Home राष्ट्रीय रेलवे यात्रियों के लिए राहत की खबर! अब इस रेलवे स्टेशन पर...

रेलवे यात्रियों के लिए राहत की खबर! अब इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगा केवल 10 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट

27
0

कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से देश में बहुत कुछ बदल गया है. साल 2020 में यह पहली बार हुआ की जब रेलवे के कामकाज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. इसके बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई. रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के शुल्क में 3 गुना की बढ़ोतरी कर दी. 10 रुपये के प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 30 रुपये कर दिया गया था. लेकिन, अब इंडियन रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन ने यह फैसला लिया है कि प्लेटफॉर्म टिकट पहले की तरह 10 रुपये ही लिया जाएगा.देश के कुछ रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क 50 रुपये तक भी कर दिया गया था.

इस तारीख से नियम को किया गया लागू
आपको बता दें कि अहमदाबाद के डीआरएम ने यह नियम 7 अप्रैल से लागू कर दिया है. इस मामले में एक नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने पहले यह फैसला किया था कि 18 जनवरी 2022 से प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था. अब वह वापस 10 रुपये कर दिया गया है. अब अहमदाबाद, गांधीनगर, पालनपुर, मेहसाणा, भुज, मणिनगर और साबरमती स्टेशनों पर वापस प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रुपये कर दिया गया है.

मध्य रेलवे ने भी घटाएं शुल्क
आपको बता दें कि पिछले साल सेंट्रल रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को कम किया था. इसे 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया गया था. इससे एलटीटी, ठाणे, कल्याण, सीएसएमटी, दादर और पनवेल के रेलवे स्टेशनों में अब लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट के लिए केवल 10 रुपये का शुल्क देना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here