ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से शुक्रवार को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Prices) में गिरावट आई. हालांकि, सोने का रेट अब भी 51 हजार के ऊपर बना हुआ है.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9.10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 1 रुपये गिरकर 51,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. बाजार में आज सोने का रेट इतने ही भाव पर खुला और काफी देर तक स्थिर बना रहा. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सोने का रेट अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. 2020 में 10 ग्राम सोने का रेट 55,700 रुपये के आसपास रहा था.
चांदी में भी गिरावट लेकिन 67 हजार से ऊपर रेट
MCX पर शुक्रवार को चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट दिखी लेकिन इसका रेट अब भी 67 हजार से ऊपर बना हुआ है. सुबह 9.10 बजे चांदी का वायदा भाव 222 रुपये गिरकर 67,265 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. हालांकि, अब भी चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 6 हजार रुपये सस्ती बिक रही है. चांदी का रेट आज एमसीएक्स पर 67,374 के भाव पर खुला जो गिरकर 67,265 तक चला गया.
ग्लोबल मार्केट में दिखा उतार-चढ़ाव
ग्लोबल मार्केट में आज सोने की कीमतों में जहां बढ़त देखी गई वहीं चांदी के भाव नीचे आ गए. ग्लोबल मार्केट में सुबह सोने का हाजिर भाव 0.10 फीसदी बढ़कर 1,938.85 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. हालांकि, चांदी का रेट 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 25 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है. एक दिन पहले ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया था.
युद्ध खत्म होते ही और सस्ता होगा सोना
एक्सपर्ट का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने के बाद पीली धातु की मांग में कमी आएगी और कीमतें और भी नीचे जा सकती हैं. अनुमान है कि अगले 50 दिनों में ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 1,892 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने का अनुमान है. भारतीय बाजार में चांदी 66,550 रुपये के आसपास ट्रेडिंग करने का अनुमान है, जबकि सोना 50,550 रुपये तक सस्ता हो सकता है.