Home राष्ट्रीय 14 साल के लड़के का रिकॉर्ड! 57 km तैरकर भारत से श्रीलंका...

14 साल के लड़के का रिकॉर्ड! 57 km तैरकर भारत से श्रीलंका गया और वापस लौटा

27
0

थेनी का एक 14 वर्षीय लड़का एनए स्नेहन तमिलनाडु के धनुषकोडी से श्रीलंका के तलाईमन्नार तक दोनों तरफ की दूरी को तैरकर पूरा करने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन गया है. एनए स्नेहन ने समुद्र में 57 किमी. की ये दूरी रिकॉर्ड 19 घंटे 45 मिनट में पूरी की है. कक्षा 8 के छात्र स्नेहन ने एकतरफ की दूरी तक तैरने के 8 घंटे 25 मिनट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिर्फ 7 घंटे 55 मिनट का नया रिकॉर्ड बनाया. स्नेहन ने धनुषकोडी से तलाईमन्नार तक जाने और वापस आने में 19 घंटे और 45 मिनट का समय लगाया. श्रीलंका के एक लड़के रोशन अभिसुंदर के दोनों ओर तैरने के 28 घंटे और 36 मिनट के पिछले रिकॉर्ड को स्नेहन ने तोड़ दिया. इस उपलब्धि के साथ स्नेहन ने बुक ऑफ यूआरएफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Book of URF World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

धनुषकोडी पहुंचने पर थेनी के इस किशोर का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. एसडीएटी के तैराकी कोच एम विजयकुमार के अनुसार सोमवार को दोपहर 2 बजे ‘पाक स्ट्रेट क्रॉसिंग’ कार्यक्रम शुरू हुआ. स्नेहन ने सोमवार को धनुषकोडी से तैरना शुरू किया और आईएमबीएल को पार करने में कामयाब रहे. जहां श्रीलंकाई नौसेना के जवानों ने शाम 5 बजे उनका स्वागत किया और एस्कॉर्ट किया.

तलाईमन्नार की ओर यात्रा के दौरान समुद्र में अनुकूल परिस्थितियों ने किशोर को ये उपलब्धि हासिल करने में मदद की. तलाईमन्नार वह रात 9.55 बजे पहुंचे. उसकी वापसी के दौरान समुद्र में थोड़ी लहरें उठने लगीं, नहीं तो स्नेहन थोड़ा और पहले धनुषकोडी पहुंच जाता. विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि गवर्नमेंट ऑब्जर्वर, स्नेहन के माता-पिता और खुद कोच के साथ लाइफगार्ड बोट पर 17 लोग समुद्र में तैर रहे किशोर के साथ थे. इस किशोर की तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने भी प्रशंसा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here