भारत सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Ration Aadhaar Link) करने के लिए दी गई आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पहले ये समयसीमा 31 मार्च तक की थी, जोकि अब 30 जून हो गई है. मतलब ये कि आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से 30 जून तक लिंक करवा सकते हैं. सरकार का मानना है कि इस राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बाद ये सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा कि सभी जरूरतमंदों को उसके हिस्से का खाद्यान मिल रहा है.
बता दें कि सरकार ने इससे पहले भी इस समय सीमा को एक्सटेंड किया था. सरकार ने पहले इस काम के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का समय दिया था, जिसे बाद में 31 मार्च तक बढ़ाया गया था.
प्रवासी आबादी को मिलेगा बड़ा लाभ
हाल ही में जारी एक बयान के अनुसार, राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम अब 30 जून 2022 तक किया जा सकता है. जब से सरकार ने राशन कार्ड को ‘सार्वभौमिक’ या एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड घोषित किया है, तब से इसे आधार से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. आधार से लिंक करने के माध्यम से सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर लगाम लगाने की तैयारी भी कर रही है.