Home राष्ट्रीय SBI YONO के जरिए आसानी से खोल सकते हैं NPS Account, रिटायरमेंट...

SBI YONO के जरिए आसानी से खोल सकते हैं NPS Account, रिटायरमेंट की चिंता से मिलेगी मुक्ति

30
0

बड़ी संख्या में लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि रिटायरमेंट के बाद उनका जीवन कैसे कटेगा. लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) को देखते हुए यह चिंता और बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को निवेश के ऐसे विकल्प की तलाश करनी चाहिए, जिसमें ज्यादा रिटर्न मिले, ताकि रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र आते-आते आपके पास एक बड़ा फंड जमा हो जाए.

इससे आपको रिटायरमेंट के बाद जीवन बिताने में वित्तीय अड़चन नहीं आएगी. इसलिए रिटायरमेंट को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि NPS (National Pension System) आपकी इस परेशानी को दूर सकता है. दरअसल, एनपीएस (NPS) में निवेश मार्केट लिंक्ड होता है. ऐसे में यह आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है. हालांकि, मार्केट लिंक्ड होने की वजह से एनपीएस में निवेश पर थोड़ा जोखिम भी रहता है. अगर आप एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो एनपीएस में आसानी से निवेश कर सकते हैं.

जानें एसबीआई ने क्या कहा
एनपीएस में निवेश के दो अलग-अलग विकल्प होते हैं. टियर-1 खाते में न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है, जबकि टियर-2 खाते में 1000 रुपये का निवेश जरूरी है. एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा, ‘पेंशन अकाउंट की है टेंशन? ऑनलाइन तरीके से आसानी से आपका एनपीएस खाता खोलने के लिए YONO SBI यहां है. बस ये स्टेप्स फॉलो करें.

SBI YONO से ऐसे खोलें एनपीएस खाता
-अपने स्मार्टफोन पर SBI YONO ऐप खोलें और इन्वेस्टमेंट सेक्शन में जाएं.
-सब्सक्राइबर्स www.onlinesbi.com पर भी जाकर Payments/Transfers Menu में NPS Contribution विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं.
-इसके बाद NPS Account Opening पर क्लिक करना होगा.
-e-Service पर क्लिक करने के बाद NPS Registration या नजदीकी SBI ब्रांच विकल्प पर जाएं.
-सभी जरूरी जानकारी अपडेट करने के बाद पेमेंट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here