Home राष्ट्रीय लंबी दूरी की 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, देखें कौन-कौनसी गाड़ियां...

लंबी दूरी की 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, देखें कौन-कौनसी गाड़ियां हैं शामिल

29
0

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की 8 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जा रहा है. बीकानेर मंडल (Bikaner Division) के हिसार-भटिंडा रेलखंड पर सिरसा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण पहले 29 मार्च तक तक नॉन-इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया था, लेकिन अब इस काम को 30 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. इस कारण इस खण्ड पर रेल यातायात 30 मार्च तक प्रभावित रहेगा. इस रूट पर मुख्य तौर पर सिरसा और भटिंडा जाने वाली सभी ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आठ ट्रेनें मुख्य रूप से प्रभावित होंगी. इनमें गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा 30 मार्च को हिसार स्टेशन तक ही संचालित होगी. यह ट्रेन हिसार-सिरसा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना 30 मार्च को हिसार से लुधियाना तक के लिए ही संचालित होगी. यह ट्रेन सिरसा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ये गाड़ियां भी आंशिक तौर पर रद्द रहेंगी
इसी तरह से गाड़ी संख्या 04782 रेवाड़ी-भटिंडा ट्रेल 30 मार्च को हिसार स्टेशन तक ही संचालित होगी. यह ट्रेन हिसार-भटिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04781 भटिंडा-रेवाड़ी ट्रेन 30 मार्च को हिसार से रेवाड़ी के लिए संचालित होगी. यह ट्रेन भटिंडा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14085 तिलकब्रिज-सिरसा 29 मार्च को हिसार स्टेशन तक ही चलेगी. यह हिसार-सिरसा स्टेशनों के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.

ये तीन ट्रेनें भी होंगी प्रभावित
इनके अलावा गाड़ी संख्या 14086 सिरसा-तिलकब्रिज ट्रेन 30 मार्च को हिसार से तिलकब्रिज के लिए संचालित होगी. यह ट्रेन सिरसा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली-भटिंडा ट्रेन 29 मार्च को हिसार स्टेशन तक ही संचालित होगी. यह ट्रेन हिसार-भटिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14732 भटिंडा-दिल्ली ट्रेन 30 मार्च को हिसार से दिल्ली के लिए संचालित होगी. यह ट्रेन भटिंडा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेनों का शेड्यूल चैक करके ही घर से निकलें
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री यात्रा पर जाने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेनों का शेड्यूल चैक करके ही घर निकलें ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उल्लेखनीय है कि रेलवे समय-समय पर आवश्यक कार्यों के कारण इस तरह के ब्लॉक लेता रहता है. लेकिन वह यात्रियों के लिये उससे पहले प्रभावित होने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here