प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 87वें एपिसोड में जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि देश, विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. जब संकल्पों के लिये दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो संकल्प, सिद्ध भी होते हैं.और आप देखिये, किसी व्यक्ति के जीवन में भी तो ऐसा ही होता है.
उन्होंने कहा, आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट का टारर्गेट हासिल किया है. पहली बार सुनने में लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है, लेकिन ये, अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा, भारत के सामर्थ्य, भारत के potential से जुड़ी बात है. एक समय में भारत से export का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.
दुनिया में बढ़ी भारतीय चीजों की डिमांड, Make in India की ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने निर्यात के क्षेत्र में भारत की उपलब्धि के बारे में चर्चा करते हुए कहा, हिमाचल, उत्तराखंड में पैदा हुए मोटे अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गयी. आंध्र प्रदेश के कृष्णा और चित्तूर जिले के बंगनपल्ली और सुवर्णरेखा आम, दक्षिण कोरिया को निर्यात किये गए. यह लिस्ट बहुत लम्बी है और जितनी लम्बी लिस्ट है, उतनी ही बड़ी Make in India की ताकत है, उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है, और सामर्थ्य का आधार है. हमारे किसान, हमारे इंजीनियर, हमारे लघु उद्यमी, हमारा MSME Sector, ढ़ेर सारे अलग-अलग प्रोफेशन के लोग, ये सब इसकी सच्ची ताकत हैं.
GeM portal के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीददारी
पीएम ने बताया कि पिछले एक साल में GeM portal के जरिए, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं. देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है. अब छोटे से छोटा दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है, यही तो नया भारत है, जो न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है. इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे.