Home राष्ट्रीय जर्मनी में 3 लाख कोविड केस, फ्रांस में 1.5 लाख मरीज, दुनिया...

जर्मनी में 3 लाख कोविड केस, फ्रांस में 1.5 लाख मरीज, दुनिया को फिर डरा रहा कोरोना

26
0

दुनिया के कई देश एक बार फिर पुरानी जिंदगी (World Coronavirus) के ट्रैक पर लौट आए हैं, तो वहीं कुछ अब भी कोरोना वायरस का सामना कर रहे हैं. इस बीच मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसल ने कहा है कि इस बात की 20 फीसदी संभावना है कि नए कोविड वेरिएंट (Covid-19 Variants) पहले आए वेरिएंट्स की तुलना में अधिक खतरनाक हो सकते हैं. आइए जानते हैं कोरोना से दुनिया का क्या है हाल…

जर्मनी में 2,96,498 नए कोविड-19 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,98,93,028 हो गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यूरोपीय देशों में अब तक 1.28 लाख से अधिक लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. गुरुवार के बाद से 288 मौत दर्ज की गई हैं.

चीन में कोविड-19 के मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है. यहां गुरुवार को 1,366 नए मामले मिले, जबकि एक दिन पहले 2,054 मामले सामने आए थे. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यहां बिना लक्षण वाले मामले बढ़ रहे हैं.

ब्रिटेन में एक बार फिर कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच यहां इजरायल की तरह कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को वैक्सीन की चौथी डोज दी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here