मंगलवार को आखिरकार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ ही गए. इस बार 14.2 किलो के सिलेंडर में ₹50 की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ कुछ शहरों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹1000 से भी ऊपर निकल गई है. बड़े शहरों के एवरेज की बात करें तो सिलेंडर लगभग ₹950 के आसपास का पड़ेगा.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब देशभर के 11 शहरों में सिलेंडर के दाम ₹1000 से ऊपर हो गए हैं. इन शहरों में मध्य प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, और मुरैना शामिल हैं. भिंड में ₹1031 का सिलेंडर मिलेगा तो ग्वालियर में 1033.50 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर भरवाया जा सकेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुरैना में सिलेंडर ₹1035 का हो गया है.
बिहार और छ्त्तीसगढ़ के इन शहरों में सबसे ज्यादा प्राइस
बिहार के भी कुछ शहरों में सिलेंडर की कीमत ₹1000 से ऊपर है. पटना में ₹1048 तो भागलपुर में 1047.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. बिहार के औरंगाबाद में 1046 रुपये देने होंगे. झारखंड के दुमका में ₹1007 और रांची में भी ₹1007 का सिलेंडर भरवाया जा सकेगा.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब ₹1038 देने होंगे, जबकि रायपुर में ₹1031 में नया सिलेंडर मिल सकेगा. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गैस सिलेंडर की कीमतें ₹1019 हो गई है.
देश के प्रमुख शहरों में लगभग ₹950 में अब रसोई गैस सिलेंडर भरवाया जा सकेगा. दिल्ली में 949.50 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये, कोलकाता में ₹976, जयपुर में 953.50 और भोपाल में ₹955.50 चुकाने होंगे.
आज से महंगा हुआ खाना पकाना
घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद 22 मार्च 2022 से दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला सिलेंडर 949.5 रुपये का हो गया है, जो पहले 899.50 रुपये में मिलता था. कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये से बढ़कर 976 रुपये हो गई है. लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर अब 987.5 रुपये में मिल रहा है.