सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन जेबी महापात्र ने कहा कि सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) में सुधार और घरेलू इकोनॉमी को ‘मजबूत’ करने के निणर्यों से रिकॉर्ड डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collections) हुआ है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित इकोनॉमी संबंधित आशंकाओं को खारिज कर दिया गया और टैक्स का पेमेंट करने के लिहाज से कंपनियों ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया.
महापात्र ने कहा, ‘यह कहना बहुत मुश्किल होगा कि अगले साल स्थिति कैसी होंगी लेकिन यह कहने के लिए कोई जगह नहीं है कि अच्छा समय केवल चार तिमाहियों तक रहता है.’ उन्होंने बातचीत के दौरान रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन के कारणों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले भारतीय इकोनॉमी को मजबूत करना है. इकोनॉमी जितनी अच्छी होगी, टैक्स कलेक्शन उतना ही अच्छा होगा, जो अभी हो रहा है.’
डिपार्टमेंट्स में किए गए सुधारों से भी बढ़ा है कलेक्शन
टैक्स कलेक्शन पर प्रभाव डालने वाले डिपार्टमेंट्स में किए गए सुधारों से भी कलेक्शन बढ़ा है. महापात्र ने कहा कि ऐसे कई नीतिगत उपाय हैं, जो बजट में या बजट के बाहर उठाए गए हैं और अब इन उपायों का ‘प्रभाव’ या ‘लाभ’ अब दिख रहा है. टैक्स कलेक्शन में वृद्धि का तीसरा कारण विभाग के भीतर सुधार की दिशा में पिछले चार वर्ष से उठाए जा रहे कदम हो सकते हैं.’