ह्यूस्टन, टेक्सास और आसपास के शहरों में चक्रवाती तूफान के चलते पानी भरने से वहां के बाशिंदे बेघर और असहाय हो गए हैं, टेक्सास से लगे क्षेत्र में रहने वाले भारतीय मूल के कई अमेरिकी लोगों ने हार्वे तूफान में फंसे ह्यूस्टन वासियों के लिए अपने घरों के दरवाजे खोल दिए और उन्हें भोजन, दवा सहित आवश्यक चीजें दी हैं, सरकारी एजेंसियां पानी में फंसे लोगों की मदद करने के लिए 24 घंटे काम करती रहीं हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि दाउदी बोहरा मस्जिद से 1500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की और 100 स्वयंसेवियों को रवाना किया है। कई भारतीय कारोबारी संस्थाओं और उपासना स्थलों ने भी मदद के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। भारतीय रेस्तरां और परिवार ताजा भारतीय भोजन मुहैया करा रहे हैं। एस.ई.डब्ल्यू.ए इंटरनेशनल के ह्यूस्टन चैप्टर के प्रमुख गीतेश देसाई ने बताया कि सफाई कार्य के लिए स्वयंसेवियों के पूर्व पंजीकरण की एक प्रणाली बनाई गई है। जलस्तर घटने पर सफाई का काम किया जाएगा, कई भारतीय चिकित्सक भी इलाके में मुफ्त परामर्श दे रहे हैं।