सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Prices) जारी कर दिए हैं. आज भी महानगरों में तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में पिछले चार महीने से भी ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बावजूद इसके मुंबई में अब भी सबसे महंगा पेट्रोल 110 रुपये के आसपास बिक रहा है. सोमवार को भी कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन कई छोटे शहरों और राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल-डीजल के रेट बदल गए हैं.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
यूपी के इन शहरों में सस्ता हुआ तेल
– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 95.27 रुपये और डीजल 86.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 107.11 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.