सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव (Petrol Diesel Prices change) किया है. देश के चारों महानगरों में से सिर्फ चेन्नई में तेल कीमतें बदलीं हैं, जबकि कई राज्यों की राजधानियों में भी रेट बदल गए हैं.
ग्लोबल मार्केट में क्रूड 130 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद कंपनियों पर भी कीमतें बढ़ाने का दबाव है. हालांकि, अभी कंपनियों ने अपनी कीमतों में बड़ा फेरबदल नहीं किया है. बुधवार को नोएडा, लखनऊ, पटना और रुग्राम में पेट्रोल व डीजल के रेट बदले हैं. चेन्नई को छोड़ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां कीमतें करीब चार महीने से स्थिर हैं. मुंबई में अब भी पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में हुआ फेरबदल
– गुरुग्राम पेट्रोल 95.59 रुपये और डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 95.73 रुपये और डीजल 87.21 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर
– पटना पेट्रोल 105.90 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर