देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में फिर कमी आई है. 25 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर रह गया. इस दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 95.80 करोड़ डॉलर बढ़कर 42.467 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इससे पहले 18 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर हो गया था. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 11 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले 4 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर रह गया था.
गोल्ड रिजर्व बढ़ा
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 95.80 करोड़ डॉलर बढ़कर 42.467 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 19.04 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 3.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.187 अरब डॉलर रह गया.