Home राष्ट्रीय 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 289 मरीजों की...

24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 289 मरीजों की मौत

28
0

भारत (India) कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से जीत के रास्ते पर नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों में देश में 5 हजार 921 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 289 मरीजों की मौत हुई और 11 हजार 661 मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल, देश में 63 हजार 878 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 29 लाख 57 हजार 477 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 5 लाख 14 हजार 878 मरीज जान गंवा चुके हैं.

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,745 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,732 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 17 और भोपाल में 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण सिर्फ तीन लोगों की जान गई है. उसने बताया कि 72 संक्रमितों की मौत कुछ दिन पहले हुई थी लेकिन इन्हें दर्ज नहीं किया जा सका था जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत मिली अपीलों के आधार पर 179 मौतों को कोविड के कारण मृत्यु माना गया है. विज्ञप्ति में बताया गया है, ‘राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,105 है जिनमें से सिर्फ 8.8 फीसदी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.’

वहीं अमरावती में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश में कोविड के और 86 मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 23,18,262 पहुंच गए हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 1,341 रह गई है जबकि 23,02,192 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. शुक्रवार सुबह नौ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई लिहाज़ा मृतक संख्या 14,729 पर स्थिर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here