Home राष्ट्रीय फ्लैट या घर का सपना पूरा करना होगा महंगा, बढ़ सकते हैं...

फ्लैट या घर का सपना पूरा करना होगा महंगा, बढ़ सकते हैं सर्किल रेट.

18
0

अगर आप भी दिल्‍ली में घर या फ्लैट लेने का सपना देख रहे हैं तो उसे पूरा करने में आपको ज्‍यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दिल्‍ली में प्रॉपटी के मार्केट रेट और सर्किल रेट में अंतर को कम करने के लिए अब सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्‍ताव लाया गया है. सर्किट दरों में बदलाव के इस प्रस्‍ताव को दिल्‍ली सरकार के रेवन्‍यू मंत्री के पास भेजा गया है. संभावना है कि वहां से पास होने के बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. हालांकि सर्किल रेट में कितना बदलाव होगा यह अभी तय नहीं है लेकिन दरों में करीब 30 फीसदी तक की बढ़ोत्‍तरी का अनुमान लगाया जा रहा है.

ऐसे में जैसे ही यह प्रस्‍ताव कैबिनेट से पास हो जाएगा, वैसे ही दिल्‍ली कि रिहायशी इलाकों में फ्लैट और मकानों की कीमत में इजाफा हो जाएगा. हालांकि दिल्‍ली सरकार के इस प्रस्‍ताव का व्‍यापारी सहित कई संगठन विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना के बाद पैदा हुए हालातों में पहले ही प्रॉपटी के खरीदार नहीं मिल रहे हैं, अगर सर्किल रेट में बढ़ोत्‍तरी होती है तो लोगों के सामने न केवल खरीदने की बल्कि बेचने की भी समस्‍या पैदा हो जाएगी. हालांकि अभी जून 2022 तक वर्तमान में चल रहे सर्किल रेटों में कोई बदलाव नहीं होगा. अगर प्रस्‍ताव पास होता है तो ये जून के बाद ही लागू हो पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here