Home राष्ट्रीय PM Kisan Yojana: अप्रैल में किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये,...

PM Kisan Yojana: अप्रैल में किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रोसेस

25
0

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस योजना की 10 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. वहीं, इस योजना की 11वीं किस्त (PM Kisan 11th Installment 2022) का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त किसी भी तारीख को आ सकती है.

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही एक शर्त ये भी है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों अपने राशन कार्ड की डिटेल अपलोड करनी होगी और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी जमा करनी होगी.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया
इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है. आप ऑनलाइन घर बैठे ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
>> आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
>> अब Farmers Corner पर जाइए.
>> यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
>> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
>> इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
>> इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
>> साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
>> इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here