कोलम्बो, पर्यटक वीजा पर निर्धारित अवधि से अधिक समय तक ठहरने को लेकर पांच महिलाओं सहित कम से कम 27 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों ने बताया कि विभाग की जांच इकाई उत्तरी प्रांत में निर्धारित समय से अधिक अवधि तक ठहरने वालों को ढूंढ़ने में जुटी थी, इसी के तहत इन 27 भारतीय नागरिकों में से ज्यादातर प्रांतीय राजधानी जाफना से गिरफ्तार किए गए हैं, ज्ञात हो कि जाफना में बहुसंख्यक तमिल हैं, श्रीलंकन अधिकारियों के अनुसार ये लोग अपने पर्यटक वीजा की शर्तों के विपरीत कारोबारी गतिविधियों में लगे थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया, उन्हें वापस भेजा जाएगा। इसी महीने की शुरुआत में कोलंबो पेज ने खबर दी थी कि देश में अवैध रूप से ठहरने को लेकर 11 अगस्त को पूर्वोत्तर श्रीलंका में तीन भारतीय गिरफ्तार किए गए थे।