Home राष्ट्रीय ओमिक्रॉन के मामले घटे, लेकिन इसका सब वेरिएंट BA.2 है जानलेवा, WHO...

ओमिक्रॉन के मामले घटे, लेकिन इसका सब वेरिएंट BA.2 है जानलेवा, WHO का अलर्ट- ये तेजी से फैलेगा

26
0

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का सब वेरिएंट BA.2 न केवल तेजी से फैलता है, बल्कि यह गंभीर बीमारी का कारण भी बनता है. प्रयोगशाला में किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है. अध्ययन के परिणाम की अभी स्वतंत्र रूप से समीक्षा नहीं की गई है. इसे अभी ‘बायोआरएक्सिव’ पर पब्लिश किया गया है. इसमें कहा गया है कि BA.2 कोरोना वायरस के पुराने स्वरूप की तुलना में गंभीर बीमारी का कारक बन सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को कहा कि BA.2, BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है, लेकिन उप स्वरूप अधिक गंभीर नहीं है. WHO में कोविड-19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोवा ने एक वीडियो में कहा, ‘‘सभी उपस्वरूपों में, BA.2 BA.1 की तुलना में अधिक संक्रामक है. हालांकि, गंभीरता के मामले में कोई अंतर नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here