भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि आधार कार्ड का प्रिंट लेकर खुले बाजार से प्लास्टिक कार्ड बनवाते हैं तो वह नहीं चलेगा और वैलिड नहीं होगा. इसलिए आधार पीवीसी कार्ड (AADHAR PVC Card) सुविधा शुरू की गई है. इसके जरिये आप शुल्क जमा करके पीवीसी कार्ड का प्रिंट ले सकते हैं.
सरकारी एजेंसी ने कहा है कि खुले बाजार से आधार का प्लास्टिक कार्ड बनवाने से बचें. इस तरह के कार्ड से कोई भी आपकी बायोमेट्रिक सुरक्षा से खिलवाड़ कर सकता है. इससे बचने के लिए आधार बनवाने के बाद आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट से आधार पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात है कि आप एक ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.
देने होंगे 50 रुपये
यूआईडीएआई के मुताबिक, एक पीवीसी कार्ड के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. यह ऑर्डर के कुछ दिनों में आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा. यूआईडीएआई ने ट्वीट में कहा, आपके आधार में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो, आप किसी भी मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए कोई एक व्यक्ति भी अपने पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकता है
ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर
-सबसे पहले UIDAI की लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाएं.
-यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करें.
-OTP डालने के बाद चेक बॉक्स बटन पर क्लिक करें. यह टर्म्स एंड कंडीशन के लिए होता है.
-Submit बटन पर क्लिक करने के बाद OTP वेरिफिकेशन पूरा करें.
-अब आधार की डिटेल का प्रीव्यू देखें. यह आपके कंप्यूटर मॉनिटर पर दिखेगा.
-इसके बाद Make Payment पर क्लिक करें.
इन तरीकों से कर सकते हैं भुगतान
मेक पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट गेटवे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. वहां आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद मिलेगी. इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. आपको एसएमएस से सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा.