पश्चिम बंगाल में आज चार नगर निगमों के चुनाव (Bengal Municipal Elections 2022) हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. जिन निगमों में चुनाव हो रहे हैं, वो हैं- कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बिधानगर, हुगली के चंदननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम, और उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी नगर निगम. शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. आज सुबह ही पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही है.
राज्य चुनाव निकाय ने पहले 22 जनवरी को इन चार नगर निगमों में चुनाव कराने की घोषणा की थी, लेकिन उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इसे 12 फरवरी तक के लिए टालना पड़ा.
विधाननगर में 41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार हैं, जबकि सिलीगुड़ी में 47 वार्डों में 200 उम्मीदवार हैं. चंदननगर में 33 वार्डों के लिए 120 उम्मीदवार हैं, जबकि आसनसोल में 106 वार्ड हैं, जिसके लिए कुल 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल एसईसी 27 फरवरी को राज्य में 108 नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव भी कराएगा. चुनाव लगभग दो साल से होने वाले थे, लेकिन कोविड -19 के चलते नहीं हो सके. इस बीच, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चुनावों में क्लीन स्वीप की तलाश में है, जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस 2021 विधानसभा में निराशाजनक परिणामों के बाद वापसी करना चाहते हैं.
बता दें कि बंगाल के 108 नगरपालिकों के चुनाव 27 फरवरी को होंगे. चुनाव आचार संहिता पहले ही लागू हो गई है. ये चुनाव अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, बीरभूम जिले की 108 नगरपालिकाओं में होंगे.