Home राष्ट्रीय कर्नाटक हिजाब-भगवा शॉल विवाद: सरकारी कॉलेज के पास से पुलिस ने हथियारों...

कर्नाटक हिजाब-भगवा शॉल विवाद: सरकारी कॉलेज के पास से पुलिस ने हथियारों के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

27
0

कर्नाटक में हिजाब (karnataka Hijab controversy) और भगवा शॉल को लेकर चल रहे विवाद के बीच पुलिस ने एक स्कूल के पास से दो शख्स को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को उडुप्पी जिले के कुंडापुर में सरकारी पीयू कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान हाजी अब्दुल माजिद और रज्जाब के रूप में की गई है. दोनों आरोपी कुंडापुर के पास के गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

जिला पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पांच लोगों को घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन उनमें से तीन लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इस मामले पर कुंडापुर थाने ने केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

उडुप्पी के एडिशनल एसपी एसटी सिद्धलिंगप्पा ने कहा कि जो लोग फरार हुए हैं उनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से धारदार चाकू बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में माजिद सात आपराधिक मामलों में आरोपी है जबकि रज्जाब के विरुद्ध गंगोली पुलिस थाने में एक मामला लंबित है. सूत्रों ने बताया कि उनके विरुद्ध कुंडापुर पुलिस थाने में भादसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

आपको बता दे कि इस बीच सोमवार को भी राज्यभर में ‘हिजाब-भगवा शॉल’ विवाद जारी रहा. मुस्लिम लड़कियों का एक वर्ग कॉलेज में हिजाब पहनने पर अड़ा हुआ है, जबकि राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए वर्दी को अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया है. राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर महाविद्यालयों में कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि हिजाब के जवाब में हिंदू छात्र भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थान आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here