आज माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट पेश किया इस बजट को पेश करने के साथ उन्होंने अपनी सरकार का यह इरादा दिखा दिया है कि अब बजट की सुर्खियां कर संबंधी प्रस्ताव नहीं होंगे।
कर संबंधी प्रस्ताव पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हम एक स्थिर और उम्मीद के अनुरूप कर व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं उनका यह कथन दर्शाता है कि , बजट के समय हमें प्रति वर्ष करो में की दर में बदलाव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
कर प्रस्तावों से इतर इस बजट में ऐसी बहुत सारी क्रांतिकारी घोषणाऐ है जो हमारे जीवन स्तर में काफी बदलाव ला सकती है , सामान्यतः कर प्रस्ताव में बदलावों के कारण यह सारी घोषणाएं दबी रह जाती थी और लोगों को इनकी जानकारी नहीं हो पाती थी , आज मैं सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं में से कुछ घोषणाओं को आपके साथ साझा कर रहा हूं ।
हम अभी तक कहीं भी आने जाने के लिए सड़क मार्ग , वायु मार्ग और जल मार्ग का ही प्रयोग करते थे अब सरकार ने दुर्गम इलाकों के लिए जहां पर सामान्यत: जाना संभव नहीं होता था या दुरूह होता है , वहां पर पर्वत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोप वे का निर्माण किया जा रहा है इस वर्ष सरकार 60 किलोमीटर के 8 रोप वे का अनुबंध कर दिया जाएगा , अब तक रोप वे का उपयोग हम किसी मंदिर में दर्शन के लिए हि उपयोग करते थे , अब यह सामान्य यातायात का एक साधन बन जाएगा ।
माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई के कार्यकाल में नदियों को आपस में जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया गया था अब इसे मूर्त रूप देने का काम शुरू हो चुका है केन और बेतवा नदी को जोड़ा जा रहा है तथा इस बजट में पांच अलग-अलग नदियों को भी जोड़ने का के लिए बजट में प्रावधान किया गया है ।
कोरोना काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई , इस को आगे बढ़ाते हुए ई विद्या प्रकल्प के अधीन सरकार कक्षा 1 से 12 के लिए अलग-अलग भाषाओं में टीवी चैनल शुरू करने जा रही है इन चैनल्स में उच्च गुणवत्ता युक्त पढ़ाई की सामग्री प्रदान की जाएगी अब तक इस तरह के 12 चैनल थे अब इसे बढ़ाकर 200 चैनल तक किया जा रहा है , अगर इसका विद्यार्थी अच्छे से उपयोग करें तो उन्हें अलग से टयूशन पढ़ने की जरूरत नहीं रहेगी ।
सरकार द्वारा मानसिक अस्वस्थ रोगियों के लिए एक राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने जा रही है इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार 23 उच्च स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने जा रही है , चूंकि मानसिक रोगियों को लाने ले जाने में थोड़ी असुविधा होती है , अतः सरकार की मानसिक रोगियों को उच्च गुणवत्ता युक्त टैली उपचार प्रदान करने की प्रयास सरकार को एक संवेदनशील सरकार की श्रेणी में लाकर खड़ा करता हैं ।
इस बजट में सरकार द्वारा हर घर नल से जल योजना के ऊपर साठ हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है यह एक पुरानी योजना है , जिसमें अब तक 5.5 करोड़ घरों को नलों द्वारा पानी प्रदाय किया जा चुका है तथा 3.8 करोड़ घरों को इस वित्तीय वर्ष में नल द्वारा पानी प्रदान किया जाना है , घर में नल से जल हमारे भारत में कई व्यक्तियों का बहुत बड़ा सपना होता था ।
एक देश एक पंजीयन भूमि से संबंधित अभिलेखों का प्रबंधन इस सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है वर्तमान में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कारण भूमि अभिलेखों की स्थिति अच्छी नहीं है , एक आम आदमी को काफी परेशान होना पड़ता है , अब केंद्र सरकार भूमि की सारे अभिलेखों को डिजिटाइज करने जा रही है तथा अब भूमि की खरीद बिक्री का पंजीयन भी सारे देश में एकरूपता से और कहीं भी किया जा सकता है ।
वित्तीय वर्ष 2022 – 23 मई सरकार अपने रक्षा बजट का 68% घरेलू उद्योगों से खरीद करेगी सरकार का यह निर्णय घरेलू उद्योगों और भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बहुत सहायक सिद्ध होगा।
अब हम विश्व की नामी विश्वविद्यालय में अध्ययन कर सकते हैं , जी हां गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय और संस्थाएं अपनी-अपनी अध्ययन शाला खोल सकते हैं इस हेतु सरकार ने विश्वविद्यालय और संस्थाओं को स्थानीय कानून के इतर अपने अनुसार अध्ययन कार्यक्रम चलाने की अनुमति देगी ।
चूंकि सरकार अब ई-व्हीकल को धीरे धीरे काफी प्रोत्साहन दे रही है , सन 2030 तक गाड़ियों को बैटरी चलित गाड़ियों में परिवर्तित करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है , इस हेतु अधोसंरचना के विकास के लिए सरकार ने एक नई बैटरी स्वाइपिंग पॉलिसी लाने की घोषणा की है इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर आप अपनी ई व्हीकल कहीं ले जाते हैं और आपकी गाड़ी की चार्जिंग कम हो रही है तो आप बैटरी स्वाइपिंग सेंटर में अपनी बैटरी चार्ज के लिए देकर उनकी बैटरी लगाकर आगे जा सकते हैं , यह नीति देश में रोजगार के अवसरों में काफी वृद्धि करेगी ।
इज ऑफ लिविंग के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में सरकार इ पासपोर्ट बनाने जा रही जिस से हमें अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं करने में सुविधा होगी तथा इसी वर्ष हमें 5 जी की सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी ,5 जी की सेवाएं हमारे जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगी तथा रोजगार के असीमित अवसर भी उपलब्ध कराएगी ।
रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती बढ़ाने हेतु गंगा नदी के किनारे 5 किलोमीटर का क्षेत्र प्राकृतिक खेती के लिए आरक्षित किया जायेगा , गंगा किनारे प्राकृतिक खेती , गंगा की सफाई में भी बहुत सहायक होगा ,यह कदम सरकार की एक दूरगामी सोच को दर्शाता है ।
साथियों यह बजट में की गई कुछ घोषणाएं थी जिन्हें मैंने आपके साथ साझा करना उचित समझा , यह वे घोषणाएं हैं जो कि देश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेगी तथा हम सब का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में भी सहायक सिद्ध होगी और यह सारी घोषणाएं आप सभी के लिए एक नए व्यवसाय का अवसर भी उपलब्ध कराती है ।
कांतिलाल जैन
चार्टेड एकाउंटेंट
रायपुर