उत्तर पश्चिम रेलवे (Indian Railway News) एक बार फिर नॉन-इंटरलाकिंग कार्यों के चलते ट्रेनों के शेड्यूल में फेरदबदल करने जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर रूपोंद-झलवारा रेलखंड के रूपांद स्टेशन पर तीसरी लाइन की स्थापना कार्य के लिये पांच दिन का ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक से चार ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें उदयपुर-शालीमार समेत बीकानेर-पुरी ट्रेनें पांच दिन रद्द (4 Trains Canceled) रहेंगी. इन ट्रेनों का यह रद्दीकरण 5 फरवरी से 9 फरवरी तक रहेगा. काम पूरा होने के बाद इस रूट पर इन ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल पर रूपोंद-झलवारा रेलखण्ड के रूपांद स्टेशन पर तीसरी लाइन की स्थापना कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिये यह ब्लॉक लिया जा रहा है. इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालित होने वाली उदयपुर-शालीमार और बीकानेर-पुरी ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रहेंगी.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
1. गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार ट्रेन 5 फरवरी को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर ट्रेन 6 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी ट्रेन 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर ट्रेन 9 फरवरी को रद्द रहेगी.
रेलवे की साइट या कस्टमर केयर पर बातकर जान सकते हैं शेड्यूल
रेलवे प्रबंधन के अनुसार 5 फरवरी से रद्द होने जा रही इन ट्रेनों में यात्रा करने से पहले यात्री एक बार रेलवे की साइट या कस्टमर केयर पर बात करके अपडेट स्थिति जान सकते हैं. इसके साथ ही जिन्होने इन ट्रेनों में आरक्षण करवा रखा था उनको भी रिफंड किया जा रहा है.
पहले भी लिया जाता रहा है ब्लॉक
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी इंटरलॉकिंग कार्य समेत अन्य कार्यों के चलते रेलवे में कई बार ब्लॉक लिया जाता रहा है. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होती है. वहीं रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिये भी निरंतर प्रयासरत है. रेलवे यात्रियों के लिये नित नई सुविधायें विकसित कर रहा है.