संयुक्त अरब अमीरात से भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. हवाई किराए में काफी कमी की गई है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एयर अरबिया (Air Arabia) ने अपनी उड़ान के लिए एक स्पेशल प्राइस स्कीम (Special Price Scheme) पेश की जिसके तहत किराया काफी सस्ता हो गया है. इस स्कीम में यूएई से एकतरफा यात्रा के लिए भारत के 13 शहरों को शामिल किया गया है. भारत के 13 शहरों के लिए करीब 250 दिरहम यानी करीब 5,096 रुपए हवाई किराए के रूप में चुकाना होगा.
UAE से भारत के 13 शहरों के लिए हवाई किराया सस्ता
एयर अरबिया (Air Arabia) ने जिन शहरों के लिए कम कीमत पर उड़ान सेवा शुरु की है उनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर, अहमदाबाद, गोवा, कालीकट, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, कोयंबटूर और नागपुर शामिल है. इसके साथ ही एयर अरबिया ने अल खैमाह (Al Khaimah) और शारजाह एयरपोर्ट (Sharjah Airport) के लिए शटल बस सेवा भी शुरू की है. ये बस सेवा दिन में तीन बार चलेगी और यात्रियों को करीब 30 दिरहम यानी करीब 611 रुपए चुकाने होंगे.
वाई किराए में गिरावट क्यों?
इसके अलावा महाराष्ट्र में दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से 7 दिवसीय होम क्वारंटाइन और आरटी-पीसीआर (RT-PCR) से छूट दी गई है. नए दिशानिर्देश पिछले हफ्ते महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए थे. ये निर्देश 17 जनवरी, 2022 की मध्यरात्रि से लागू किए गए थे. अधिकारियों ने 29 दिसंबर को दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से मुंबई आने वालों के लिए 7 दिवसीय होम क्वारंटाइन ( Home quarantine) और आगमन पर आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया था. दुबई में ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि भारत सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रयी यात्रियों के लिए होम क्वारंटाइन की घोषणा के बाद संयुक्त अरब अमीरात से भारत के हवाई किराए में भारी गिरावट आई. एक एजेंट का मानना है कि लोगों को फिर से हवाई उड़ाने बंद होने का भय है और इसी वजह से लोग फ्लाइट से यात्रा करने से कतरा रहे हैं.