Home राष्ट्रीय देश के लिए आई अच्छी खबर, तीसरी लहर की उल्टी गिनती शुरू,...

देश के लिए आई अच्छी खबर, तीसरी लहर की उल्टी गिनती शुरू, इस तारीख से घटने लगेंगे कोरोना के मामले

33
0

कोरोना के खौफ के बीच देश के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है. सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि देश में 15 फरवरी से कोविड के मामलों में कमी आएगी. सूत्रों के मुताबिक कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम होने लगे हैं और इनमें स्थिरता आने लगी है. वैक्सीनेशन ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है. सूत्रों ने ये भी कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ लगातार समन्वय कर रहा है. 74% वयस्क आबादी का फुल वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं संक्रमण की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. देश में आज बीते दिन से 27,469 कम मामले आए हैं. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे.

अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में 2 लाख 43 हजार 495 ठीक हो गए. लेकिन अभी भी 22 लाख 49 हजार 335 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं. कुल एक्टिव मामले 5.69 फीसदी हैं. एक दिन में कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 74 हजार 753 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें 20.75 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए. पिछले दिन की तुलना में कोरोना मामलों में 8% की कमी आई है, पॉजिटिविटी रेट 17.78% से बढ़कर 20.75% हो गया है.

कुल कोरोना मामले: 3 करोड़ 95 लाख 43 हजार 328
एक्टिव मामले: 22 लाख 49 हजार 335
कुल रिकवरी: 3 करोड़ 68 लाख 4 हजार 145
कुल मौतें: 4 लाख 89 हजार 848
कुल वैक्सीनेशन: 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार 516
162 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 जनवरी 2022 तक देशभर में 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27.56 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 71.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 14.74 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here