मुंबई, रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अपना नया प्लान पेश किया है। प्लान में सब-कुछ अनलिमिटेड 299 रुपये में मिल रहा है, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड मैसेज की सुविधा के साथ कंपनी ने इसे एक महीने की वैधता के साथ निकाला है। रिलायंस कम्युनिकेशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस प्लान के बारे में जानकारी दी है, रिलायंस कम्युनिकेशन के मालिक अनिल अंबानी हैं। रिलायंस कम्युनिकेशन ने हाल ही में अपना डेली पैक पेश किया था, इसके नाम की ही तरह इसमें यूजर्स को रोजाना लाभ मिलेगा। इस ऑफर में यूजर्स को एक दिन के लिए 1GB डेटा और एक घंटे अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती है। आरकॉम के ये डेली पैक 31 रुपये से 35 रुपये तक की रेंज में हैं। इस पैक को कंपनी ने कई राज्यों में उपलब्ध कराया है, यानी कि यह किसी खास शहर या सर्किल के यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि कई राज्यों के यूजर्स के लिए हैं। हर राज्य में इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है। कुछ दिन पहले ही रिलायंस कम्यूनिकेशन ने अपना वाई पॉड डोंगल लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी एक साल का ऑफर भी दे रही है। इसके साथ यूजर को रोजाना एक साल तक 1GB 4जी डेटा मिलेगा। इसके साथ यूजर को एक नया 4जी सिम मिलेगा। जिसकी वैधता 365 दिन की होगी। इस बंडल ऑफर के तहत 3,200 रुपये के वाई पॉड डोंगल को फ्री दिया जा रहा है। रिलायंस कम्यूनिकेशन नए 4जी सिम, डोंगल को एक साल की वैधता के साथ 5,199 रुपये में दे रही है। वाई-पॉड डोंगल काफी हद तक देखने में जियोफाई डोंगल की तरह लगता है। डोंगल में एक क्वालकॉम एम.डी.एम 9307 प्रोसेसर है और यह एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट और 32 जी.बी तक के माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है। डोंगल में पावर और डब्ल्यूपीएस जैसे हार्डवेयर बटन हैं और इसे जरूरत पड़ने पर रीसेट किया जा सकता है। इस डिवाइस में 2,300mAH की बैटरी दी गई है। बैटरी के एक बार चार्ज करने पर 5 से 6 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। इस डिवाइस से एक साथ 31 वाई-फाई यूजर को कनेक्ट किया जा सकता है।