सीबीआई की विशेष अदालत ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक मार्केटिंग एस रंगनाथन समेत दो निजी कंपनियों के निवेशकों को पूछताछ के लिए 6 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले में गिरफ्तार अन्य तीन आरोपी पहले से ही 6 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं.
सीबीआई के मुताबिक गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक मार्केटिंग एस रंगनाथन को आज 1 दिन की सीबीआई कस्टडी समाप्त होने के बाद उसे दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश किया गया. जहां सीबीआई ने न्यायालय को बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है और मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिश्वतखोरी के मामले में आमने-सामने बिठाकर पूछताछ भी की जानी है. अदालत को यह भी बताया गया कि इस मामले में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपी 6 दिन की सीबीआई कस्टडी में है. जबकि तीन आरोपियों को मात्र 1 दिन की सीबीआई कस्टडी दी गई थी.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के निदेशक मार्केटिंग एस रंगनाथन तथा दो निजी कंपनियों के निदेशको सौरभ गुप्ता और आदित्य बंसल को 6 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. सीबीआई ने एक सूचना के आधार पर इस मामले में रिश्वतखरी का मामला दर्ज किया था. आरोप था कि गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा पेट्रो उत्पाद की खरीद-फरोख्त में पैसे कम किए जाने को लेकर उक्त अधिकारी द्वारा लाखों रुपए की रिश्वत ली गई थी.
सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली नोएडा हरियाणा समेत अनेक जगहों पर छापेमारी की थी और कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ़्तारी और छापेमारी के दौरान सीबीआई को लगभग सवा दो करोड़ रुपए की नगदी और लगभग एक करोड रुपए मूल्य के जेवरात बरामद हुए थे. साथ ही छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए जाने का दावा किया गया था. फिलहाल अब सीबीआई जानना चाहती है कि इस रिश्वतखोरी कांड में गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के कुछ और अधिकारी शामिल हैं या नहीं. साथ ही रिश्वतखोरी का यह धंधा कब से चल रहा था. मामले की जांच जारी है.