Home राष्ट्रीय यात्रीगण ध्यान दें! 22 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये प्रमुख ट्रेनें, देखें...

यात्रीगण ध्यान दें! 22 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये प्रमुख ट्रेनें, देखें लिस्ट

17
0

अगर आप भी आने वाले दिनों में रेल से सफर करने वाले हैं तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) की कई ट्रेन 22 जनवरी तक स्थगित रहेगी. इनमें यूपी से लेकर बिहार और झारखंड तक की ट्रेनें (Trains) शामिल हैं. बता दें कि लखनऊ रेल मंडल के आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के दोहरीकरण के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनों के स्थगन के कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं रेलवे स्थगित ट्रेनों का पूरा किराया यात्रियों को लौटाएगा.

बता दें कि धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 जनवरी से 22 जनवरी तक नहीं चलेगी. यह ट्रेन धनबाद से चलती है. वहीं वापसी में फिरोजपुर-धनबाद एक्सपेस 17 से 24 जनवरी तक गंगा सतलज को रद्द रखा गया है. इसके अलावा कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक नहीं चलेगी. वपसी में 21 से 24 जनवरी के बीच स्थगित रहेगी. धनबाद के साथ-साथ आसनसोल-पटना होकर लखनऊ की ओर जाने वाली कई ट्रेनें भी स्थगित रहेगी. दो जोड़ी अन्य ट्रेनें भी 24 जनवरी के बीच रद्द रहेंगी.

रद्द की जाने वाली ट्रेनों के नाम

ट्रेन ट्रेन नंबर तारीख ट्रेन की स्थिति
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13151 19 से 22 जनवरी तक रद्द
जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 13152 21 से 24 जनवरी रद्द
धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 13307 15 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द
फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 13308 17 से 24 जनवरी तक रद्द
उत्तर रेलवे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है. रेलवे के मुताबिक, प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रद्द ट्रेनों के नाम

ट्रेन ट्रेन नंबर तारीख ट्रेन की स्थिति
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15073 20 जनवरी और 22 जनवरी रद्द
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15074 19 जनवरी और 21 जनवरी रद्द
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075 19 से 24 जनवरी तक रद्द
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15076 18 से 23 जनवरी तक रद्द
लखनऊ-बालामऊ मेल एक्सप्रेस 04355 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द
लखनऊ-शाहजहांपुर मेल एक्सप्रेस 04319 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here