जहां एक ओर पेट्रोल डीजल के दाम पिछले कुछ दिनों से स्थिर बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी दर्क की जा रही है. दिल्ली वालों को अब एक बार फिर पीएनजी (PNG) के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये नए दाम आज से यानी 12 जनवरी से ही लागू कर दिए गए हैं.
जानें नई कीमतें
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार, दिल्ली में आज से घरेलू PNG के दाम में 50 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसके बाद अब यह दिल्ली में 35.11 रुपये से बढ़कर 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़त के कारण ऐसा किया गया है.
3 दिसंबर को CNG के दाम में हुई थी बढ़ोतरी
इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की थी. दिल्ली में इस समय सीएनजी के दाम 53.04 रुपये प्रति किलो हैं. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में 60.30 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 61.10 रुपये प्रति किलोऔर करनाल व कैथल में 59.50 रुपये प्रति किलो हैं.
दो दिन पहले मुंबई में बढ़े थे दाम
महानगर गैस लिमिटेड ने 8 जनवरी को CNG की कीमतों में 2.50 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद यह 63.40 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि PNG की कीमत 38 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 39.50 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है. इसमें 1.50 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है.