बैंक ग्राहकों के लिए झटका देने वाली खबर है कि बैंकों ने अपनी कुछ सेवाओं के चार्ज बढ़ाने का ऐलान किया है. इस कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक ने अपनी कुछ सर्विस के चार्ज बढ़ा दिए हैं. बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस चार्ज, लॉकर चार्ज तथा अकाउंट बंद करवाने संबंधी चार्ज बढ़ा दिए हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए शुल्क में बढ़ोतरी का एलान किया है. अब महानगरों के ग्राहकों को अपने अकाउंट में कम से कम 10 हजार रुपये का बैलेंस रखना होगा. ऐसा नहीं होने पर उन्हें अलग से शुल्क चुकाना होगा. नए नियम 15 जनवरी से लागू होंगे. ग्रामीण शाखा में मिनीमम बैंलेंस की सीमा 1000 रुपये, कस्बों में 2000 रुपये, शहरी ब्रांच में 5000 रुपये और मेट्रो शहरों में यह सीमा 10,000 रुपये कर दी गई है. मेट्रो शहरों की ब्रांच में पहले यह सीमा 5000 रुपये थी.
बैंक ने बताया कि मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर अब ग्रामीण और सेमी अर्बन क्षेत्र के लोगों को 400 रुपये चार्ज प्रति तिमाही देना होगा. जबकि पहले यह 200 रुपये प्रति तिमाही था. इसी तरह शहरी और मेट्रो क्षेत्र के कस्टमर को अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं रखने पर 600 रुपये प्रति तिमाही चार्ज देना होगा. पहले यह चार्ज 300 रुपये प्रति तिमाही था.
लॉकर चार्ज में भी इजाफा
पंजाब नेशनल बैंक ने लॉकर चार्ज भी बढ़ा दिए हैं. अब बैंक के कस्टमर्स साल में 12 बार अपने लॉकर तक फ्री विजिट कर सकते हैं. इसके बाद उनसे 100 रुपये प्रति विजिट चार्ज लिया जाएगा. पहले ग्राहकों को साल में 15 विजिट फ्री मिलते थे. बैंक ने लॉकर्स के चार्ज में भी 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का इजाफा किया है.
करेंट अकाउंट पर ज्यादा चार्ज
पीएनबी में अगर आप करेंट अकाउंट खुलवाने के 12 महीने के अंदर उसे बंद कराना चाहते हैं, तो उसके लिए 800 रुपये देने होंगे. पहले यह चार्ज 600 रुपये था.
एचडीएफसी बैंक ने भी बढ़ाए चार्ज
पंजाब नेशनल बैंक की तर्ज पर प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने अभी अपनी कई सेवाओं का शुल्क बढ़ा दिया है. बैंक ने ट्रांजैक्शन से संबंधित मैसेज का चार्ज बढ़ाकर 20 पैसे प्रति मैसेज कर दिया है. 20 पैसे पर भी जीएसटी का भुगतान अलग से करना होगा. पहले यह शुल्क हर तिमाही 3 रुपये था.