कोरोना देश में खौफनाक रफ्तार पकड़ चुका है. कोविड के मामले हर दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस बीच एयर इंडिया की इटली-अमृतसर फ्लाइट में करीब 125 पैसेंजर्स कोविड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसकी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने दी है.
भारत में गुरुवार को ओमिक्रोन के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए, जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है. ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है. करीब दो सौ दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं. इससे पहले, पिछले वर्ष 10 जून को संक्रमण के 91,702 मामले सामने आए थे.
मंत्रालय ने बताया कि देश में 325 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,85,401 हो गई है,जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 71,397 का इजाफा हुआ है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 325 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 258 मामले केरल से और 17 मामले पश्चिम बंगाल से हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,82,876 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,581 लोग ,केरल के 48,895 लोग, कर्नाटक के 38,357 लोग, तमिलनाडु के 36,814 लोग , दिल्ली के 25,121 लोग , उत्तर प्रदेश के 22,916 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,827 लोग थे.