Home राष्ट्रीय Mutual Fund : 2022 के लिए बेस्ट 5 Large Cap स्कीम जो...

Mutual Fund : 2022 के लिए बेस्ट 5 Large Cap स्कीम जो बिना किसी लफड़े के दे सकती हैं अच्छा रिटर्न

17
0

नए साल यानी 2022 में भी कोरोना का डर बना हुआ है. एक तरफ जहां कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगने शुरू हो गए हैं वहीं शेयर बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लिहाजा अपनी बचत की सुरक्षा और उस पर बेहतर रिटर्न को लेकर लोगों के मन में आशंकाएं भी आ रही हैं.

अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश या एसआईपी (SIP) करते हैं तो डरते की जरूरत नहीं है.
बाजार में नाकारात्मक खबरों या किसी बड़े घटनाक्रम की वजह से आने वाली गिरावट न ही स्थाई होती है और नही लंबी होती. बाजार स्थिति सुधरते ही रिकवरी मोड में आ जाता है. इस तरह की गिरावट छोटे समय के लिए नुकसानदायक हो सकती है लेकिन लंबे समय के लिए खरीदारी और निवेश का एक बढ़िया मौका होती है.

मार्केट मेें गिरावट खरीदारी का मौका
पिछले साल कोरोना की वजह से मार्च में शेयर बाजार में काफी गिरावट आई थी. उस समय जिन लोगों मार्केट में पैसा लगाया आज वे मोटी रिटर्न पा रहे हैं. यदि आप शेयर बाजार की उस तेजी का फायदा नहीं ले पाए तो इस समय नजर बनाए रखें.

2022 से शुरुआत करने के लिए बेस्ट 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड और उनका 5 साल का सालाना औसतन रिटर्न

कोटक ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान : 17.1 फीसदी
इनवेस्को लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान : 17.3 फीसदी
मिरे एसेट लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान : 18 फीसदी
बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान : 18.2 फीसदी
एक्सिस ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान : 21 फीसदी

कोटक ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान कोटक ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान को सबसे शानदार बेस्ट फंड में से एक माना जाता है. इसका 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 18.7 फीसदी रहा है. इस फंड का शुरुआत से सालाना औसत रिटर्न करीब 15.1 फीसदी रहा है. वहीं बीते एक साल में भी यह करीब 26 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here