Home राष्ट्रीय बैंक खातों को फ्रीज करने के आरोपों पर घिरीं ममता, केंद्र के...

बैंक खातों को फ्रीज करने के आरोपों पर घिरीं ममता, केंद्र के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने भी नकारा

26
0

मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसके किसी भी बैंक खाते को फ्रीज करने का आदेश नहीं दिया है. दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्र ने मदर टेरेसा की चैरिटी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. मदर टेरेसा द्वारा स्थापित चैरिटी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण “न तो निलंबित किया गया है और न ही रद्द किया गया है.”

इससे पहले ममता के आरोपों पर गृह मंत्रालय ने एक बयान में यह बताया कि उसने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के किसी खाते से लेनदेन को नहीं रोका है, बल्कि भारतीय स्टेट बैंक ने सूचित किया है कि संस्था ने खुद बैंक को खातों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here