Home राष्ट्रीय 31 दिसंबर तक दाखिल नहीं किया ITR तो जानें क्या होगा नुकसान

31 दिसंबर तक दाखिल नहीं किया ITR तो जानें क्या होगा नुकसान

27
0

सभी तरह के करदाताओं, खासकर जिनके खातों का ऑडिट करने की जरूरत नहीं है, के लिए आयकर रिटर्न दाखिल (ITR Filing date) करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. आमतौर पर यह तारीख 31 जुलाई हुआ करती थी. लेकिन इस बार इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. अब जब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing date) करने की अंतिम तारीख करीब है. ऐसे में आयकर विभाग टैक्सपेयर्स को लगातार समय से पहले आईटीआर भरने के लिए सचेत कर रहा है. विभाग ने कहा कि आयकर रिटर्न (ITR file) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है, करदाताओं को आखिरी दिन तक इंतजार नहीं करना चाहिए.

अगर आप 31 दिसंबर तक आईटीआर (Income Tax Return) दाखिल नहीं करते हैं तो क्या होगा, इसके बारे में सोचा है कभी! अगर आपको नहीं पता है तो हम यहां बताते हैं कि समय पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करने पर आपको क्या-क्या नुकसान हो सकता है.

देय तिथि ही आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि है?
आमतौर पर लोगों धारणा होती है कि नियत तारीख ही आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख है जिसके बाद आप अपना आईटीआर जमा नहीं कर सकते, जो सही नहीं है. आईटीआर फाइल करने के लिए दो तारीखें होती हैं- एक देय तिथि है और दूसरी अंतिम तिथि. यदि आप नियत तारीख तक अपना आईटीआर जमा नहीं कर पाते हैं, तो भी आप इसे अंतिम तिथि तक दाखिल कर सकते हैं.

हर वर्ष के लिए आईटीआर जमा करने की नियत तारीख, उन सभी करदाताओं के लिए जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है, उस वर्ष के बाद के वर्ष की 31 जुलाई होती है जिसके लिए आईटीआर दाखिल किया जाना है. लेकिन इस बार तिथि में बदलाव किया गया है. ऐसे करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 दिसंबर, 2021 और अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here