Home राष्ट्रीय Indian Railway को झटका! पैसेंजर ट्रेनों से होने वाली कमाई 70 फीसदी...

Indian Railway को झटका! पैसेंजर ट्रेनों से होने वाली कमाई 70 फीसदी घटी, जानें वजह

26
0

कोविड-19 महामारी ने भारतीय रेलवे की आय पर एक बड़ा असर डाला है. रेलवे ने वित्त वर्ष 2020-21 में पैसेंजर रेवेन्यू में 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान पहले राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण रेलवे सेवाएं प्रभावित हुईं और देश के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से लॉकडाउन जारी रहा. भारतीय रेलवे ने भी लॉकडाउन के दौरान नियमित ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था.

संसद में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे का पैसेंजर रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020-21 में घटकर मात्र 15,248.59 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 50,669.09 करोड़ रुपये था.

माल ढुलाई रेवेन्यू में वृद्धि से कुछ हद तक नुकसान की भरपाई
हालांकि, माल ढुलाई रेवेन्यू में वृद्धि से कुछ हद तक नुकसान की भरपाई हो पाई, जो वित्त वर्ष 2019-20 में 1,13,487.89 करोड़ रुपये के स्तर से बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 1,17,231.82 करोड़ रुपये हो गया. माल ढुलाई में ज्यादा आय के साथ भी रेलवे का कुल ट्रैफिक रेवेन्यू वित्त वर्ष 2019-20 में ₹1,74,660.52 करोड़ के स्तर से 34,144.86 करोड़ रुपये से अधिक गिरकर 1,40,515.66 करोड़ रुपये हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here