Home राष्ट्रीय Indian Railways: क‍िसान आंदोलन की वजह से पंजाब रूट की ये 11...

Indian Railways: क‍िसान आंदोलन की वजह से पंजाब रूट की ये 11 ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल, चैक करें ड‍िटेल

25
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीनों कृष‍ि कानूनों को वापस (Farm Laws Repealed) लेने की घोषणा कर चुके हैं. इस संबंध में लोकसभा (Lok Sabha) में कानूनों को वापस लेने के ल‍िए ब‍िल भी पेश क‍िया जा चुका है. लेक‍िन देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में अभी भी क‍िसान (Farmers) अपनी मांगों को लेकर व‍िरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर पंजाब के क‍िसान अभी भी रेलवे ट्रेक पर आंदोलन कर रहे हैं ज‍िसकी वजह से रेलवे को सुरक्षा के ल‍िहाज से 11 ट्रेनों को कैंस‍िल और आंश‍िक तौर पर कैंस‍िल करने का फैसला लेना पड़ रहा है

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे (Northern Railway) के फिरोजपुर मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-

ये ट्रेनें प्रारंभ‍िक स्‍टेशन से रहेंगी कैंस‍िल
1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी.

2. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी दिनांक 21.12.21 को रद्द रहेगी.

3. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी.

4. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी दिनांक 22.12.21 को रद्द रहेगी.

5. गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी.

6. गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी दिनांक 22.12.21 को रद्द रहेगी.

7. गाडी संख्या 19108, उधमपुर-भावनगर टर्मिनल दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें प्रारंभ‍िक स्‍टेशन से रहेंगी आंशिक रूप से कैंस‍िल
1. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद दिनांक 20.12.21 को मुकेरियां-अहमदाबाद के मध्य रद्द रहेगी.

2. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी दिनांक 20.12.21 को दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य रद्द रहेगी.

3. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद दिनांक 21.12.21 को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-बठिण्डा के मध्य रद्द रहेगी.

4. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद दिनांक 21.12.21 को जम्मूतवी-बठिण्डा के मध्य रद्द रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here