Home राष्ट्रीय CAIT ने कानून तोड़ने और CCI के साथ धोखाधड़ी करने पर Amazon...

CAIT ने कानून तोड़ने और CCI के साथ धोखाधड़ी करने पर Amazon के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा

27
0

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने नियमों के उल्लघंन को लेकर अमेजन (Amazon) के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. कैट ने लिखा है कि अमेजन ने देश में नियम-कानूनों को तोड़ा है और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के साथ धोखाधड़ी की है.

कैट ने अपने पत्र में सीसीआई (Competition Commission of India) के एक हालिया ऑर्डर की तरफ प्रधानमंत्री का ध्यान दिलाया है. कहा है कि CCI ने अमेजन पर Future Retail के टेकओवर मामले में गलत जानकारी देने पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. सीसीआई द्वारा लगाए गए जुर्माने के बाद अमेजन का गैरकानूनी काम पूरी तरह एक्सपोज हो गया है. सीसीआई के इस आदेश ने साबित किया है कि अमेजन लगातार सरकार के कानूनों और नीतियों को जानबूझकर तोड़ रहा है.

“प्रतिस्पर्धियों को खत्म करने के प्रयास में जुटा अमेजन”
कैट ने कहा कि अमेजन ई-कॉमर्स व्यापार और ऑफलाइन खुदरा व्यापार को नियंत्रित करने के लिए अपने छिपे हुए एजेंडे पर काम कर रहा है. साथ ही अपने बाजार प्रतिस्पर्धियों को खत्म करने के प्रयास में जुटा है. पिछले तीन साल से अधिक समय से कैट लगातार अमेजन की अवांछनीय व्यापारिक तरीकों का लगातार विरोध करता आ रहा है. कैट ने अपने पत्र में 9 बिंदुओ में विस्तार से अपनी मांग रखते हुए अमेजन पर एक्शन की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here