आईओसीएल (IOCL) ने आज रविवार के लिए पेट्रोल डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today 19 Dec 2021) जारी कर दिए हैं. आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिवाली के बाद से ही पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. नए रेट के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 95.41 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
>> दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर
>> गांधीनगर पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर
>> पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है.
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.