Home राष्ट्रीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे बांग्लादेश, प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे बांग्लादेश, प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात

28
0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) से मुलाकात की. इस बैठक के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय का दौरा किया और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति कोविंद ने बंगबंधु स्मृति संग्रहालय में शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह स्थान बांग्लादेश के प्रिय राष्ट्रपिता के जीवन और कार्य की गवाही देता है. ‘मुजीब बोर्षो’ समारोह को देखना विशेष रूप से भावुक क्षण है.”

राष्ट्रपति अपनी पहली तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर बुधवार को ढाका पहुंचे हैं. इस दौरे पर राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती (50 years Bangladesh Freedom) समारोह में भाग लेंगे. कोविंद के आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई. कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका पहुंचे.

बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हमीद ने अपनी पत्नी रशीदा खानम के साथ ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविंद की अगवानी की. कोविंद की अगवानी के लिए कई वरिष्ठ मंत्री असैन्य और सैन्य अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद थे. बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने उन्हें हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह के तहत सलामी गारद दी, जहां से राष्ट्रपति कोविंद एक काफिले में राजधानी के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय स्मारक तक गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here