Home राष्ट्रीय कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली: पायलट बोले- केंद्र ने बौखलाहट में नहीं...

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली: पायलट बोले- केंद्र ने बौखलाहट में नहीं दी दिल्ली में रैली की इजाजत, बहुमत का घमंड ज्यादा नहीं टिकता

18
0

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस बढ़ती महंगाई के खिलाफ महंगाई हटाओ महारैली आयोजित कर रही है. पहले ये रैली दिल्ली में प्रस्तावित थी लेकिन प्रशासन द्वारा इजाजत नहीं मिलने के चलते इस रैली का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है. वहीं इसको लेकर अब प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बहुमत के आधार पर अहंकार में बहुत ज्यादा दिन राजनीति नहीं की जा सकती है.

‘बौखलाहट के चलते नहीं दी इजाजत’
सचिन पायलट ने कहा, ”इस रैली की घोषणा हमने पहले दिल्ली के लिए की थी. लेकिन केंद्र सरकार जानती थी कि अगर रैली दिल्ली में होगी तो बड़ा संदेश जाएगा. इसलिए बौखलाहट में उन्होंने रैली को इजाजत नहीं दी. यह रैली पूरे देश की है, इसमें पूरे देश से लाखों कार्यकर्ता यहां आएंगे. जयपुर से यह देश जान जाएगा कि केंद्र ने महंगाई को अनियंत्रित कर दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.”

‘महंगाई से सबसे ज्यादा मिडिल क्लास प्रभावित’
उन्होंने कहा, ”मिडिल क्लास जिसे बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था, वो सबसे ज्यादा प्रभावित है. बीजेपी को इसकी बिल्कुल परवाह नहीं है. करोड़ों परिवार आज गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. इसके साथ ही इस बढ़ती महंगाई का कोई कारण भी नहीं बताया जा रहा है. पूछो तो कहा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहा है. लेकिन आज इस रैली से जो संदेश जाएगा उससे केंद्र सरकार को कृषि कानून की तरह महंगाई को भी कम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here