Home राष्ट्रीय IPO News: 10 नवंबर को खुलेगा लैटेंट व्यू का आईपीओ, प्राइस बैंड...

IPO News: 10 नवंबर को खुलेगा लैटेंट व्यू का आईपीओ, प्राइस बैंड 190-197 रुपये प्रति शेयर तय

41
0

देश के आईपीओ मार्केट में बहार है. एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. अब इसी कड़ी में अब डाटा एनालिटिक्स सर्विसेज फर्म लैटेंट व्‍यू एलालिटिक्‍स (Latent View Analytics) भी आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने अपने 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 190 से 197 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी का आईपीओ 10 नवंबर को खुल रहा है.

कंपनी ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तीन दिन का आईपीओ 12 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक नौ नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा एक प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 126 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) लाएंगे.

60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे प्रमोटर ए विश्वनाथन वेंकटरमन
ओएफएस के तहत प्रमोटर ए विश्वनाथन वेंकटरमन 60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. वहीं शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये और गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे. फिलहाल वेंकटरमन की कंपनी में 69.63 फीसदी, कोटेश्वरन की 7.74 फीसदी और हरिहरन की 9.67 फीसदी हिस्सेदारी है.

नवंबर के पहले पखवाड़े में 5 कंपनियों के आईपीओ से 27000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद
गौरतलब है कि नवंबर के पहले पखवाड़े में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक सहित पांच कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं. इन आईपीओ से 27000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है. इस दौरान जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें केएफसी और पिज्जा हट का परिचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया, एसजेएस एंटरप्राइज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

नायका का आईपीओ एक नवंबर और फिनो पेमेंट्स बैंक का आईपीओ दो नंवबर को बंद हुआ है. कुल मिलाकर इन सातों कंपनियों के आईपीओ से 33,500 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here